RDP क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी
RDP क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें RDP क्या है : अगर आप भी चाहते हैं कि आप किसी अन्य कंप्यूटर को अपने कंप्यूटर पूरी तरह से कंट्रोल कर सके तो तह आर्टिकल आपके लिये बिलकुल सही होने वाला है । RDP यानी कि Remote Desktop Protocol आपको एक ऐसा सेवा प्रदान करता है जिसकी मदद आप किसी भी कंप्यूटर को दूसरे जगह से access कर सकते हैं जैसे कि आप खुद उस कंप्यूटर के सामने बैठे हैं। अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं और आपको अपने घर से अपने ऑफिस का कंप्यूटर यूज करना है तो आप RDP का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आप एक ऐसा Advance कंप्यूटर यूज करें जो आपके पास नही है तो आप RDP की मदद से यह कर पाएंगे । तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि RDP क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है । RDP क्या है RDP का पूरा मतलब होता है Remote Desktop Protocol जो कि एक Microsoft का बनाया प्रोटोकॉल है। रिमोट डेस्कटॉप प्रोटोकॉल का इडतेमाल किसी अन्य कंप्यूटर का सर्वर को एक नेटवर्क के द्वारा किसी दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने में किया जाता हूं । यह एक कमाल का टूल है जिसके द्वारा आप किसी भी कंप्यू