RDP क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी

RDP क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें

RDP क्या है : अगर आप भी चाहते हैं कि आप किसी अन्य कंप्यूटर को अपने कंप्यूटर पूरी तरह से कंट्रोल कर सके तो तह आर्टिकल आपके लिये बिलकुल सही होने वाला है । RDP यानी कि Remote Desktop Protocol आपको एक ऐसा सेवा प्रदान करता है जिसकी मदद आप किसी भी कंप्यूटर को दूसरे जगह से access कर सकते हैं जैसे कि आप खुद उस कंप्यूटर के सामने बैठे हैं। 

अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं और आपको अपने घर से अपने ऑफिस का कंप्यूटर यूज करना है तो आप RDP का इस्तेमाल कर सकते हैं

इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आप एक ऐसा Advance कंप्यूटर यूज करें जो आपके पास नही है तो आप RDP की मदद से यह कर पाएंगे । तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि RDP क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ।


RDP क्या है

RDP का पूरा मतलब होता है Remote Desktop Protocol जो कि एक Microsoft का बनाया प्रोटोकॉल है। रिमोट डेस्कटॉप प्रोटोकॉल का इडतेमाल किसी अन्य कंप्यूटर का सर्वर को एक नेटवर्क के द्वारा किसी दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने में किया जाता हूं । यह एक कमाल का टूल है जिसके द्वारा आप किसी भी कंप्यूटर को कही और से access कर पाते है। इसके लिए सिर्फ आपके दूसरे कंप्यूटर पर RDP सर्वर सॉफ्टवेयर और अपने कंप्यूटर पर RDP क्लाइंट सॉफ्टवेयर इंस्टाल होना चाहिए । दोनों कंप्यूटर को कनेक्ट करने के बाद यूजर को एक ऐसा interface दिया जाता है जिसकी मदद से वो दूसरे कंप्यूटर में मौजूद सारे फाइल्स यहां तक की ऑडियो और वीडियो को भी कंट्रोल कर पाता है । 

आरडीपी क्लाइंट सॉफ्टवेयर विंडोज के अधिकांश संस्करणों के साथ-साथ MacOS , Linux , Unix, Android और iOS के लिए भी उपलब्ध है । Windows के कंप्यूटर्स में Remote Desktop Connection के नाम से एक इनबिल्ट सॉफ्टवेयर मिल जाता है।


RDP काम कैसे करता है।

जब आप दो कंप्यूटर को RDP से जोड़ते हैं तो दूसरे वाले कंप्यूटर से स्क्रीन का इन्फॉर्मेशन आपके कंप्यूटर में ट्रांसफर होता है । और आपके कंप्यूटर से कीबोर्ड और माउस का डेटा दूसरे कंप्यूटर में ट्रांफ़सर होता है । रिमोट डेस्कटॉप का एक आसान उदाहरण समझिए जैसे अगर आपके अपने लैपटॉप को आपके ऑफिस पीसी से कनेक्ट करन है ताकि आप फाइल्स तक पहुंच सकें, एप्लिकेशन चला सकें, डॉक्यूमेंट प्रिंट कर सकें आदि और भी आफिस में जाए बिना। हालांकि, होस्ट डिवाइस का एक पीसी होना जरूरी नहीं है। यह कई व्यावसायिक मामलों में अक्सर एक सर्वर होता है । RDP के लिए एक पोर्ट भी निर्धारित की है जो कि TCP port 3389 और UDP पोर्ट 3389 है । लेकिन अगर आपको अपने लोकल नेटवर्क से इसका इस्तेमाल न करके किसी और नेटवर्क से करना है तो आप पोर्ट फॉरवार्डिंग कर के इस नम्बर को बदल भी सकते हैं ।


RDP के फायदे क्या हैं

1. RDP का इस्तेमाल कर के आप अपने लोकल नेटवर्क से कई गुज ज़्यादा इंटेरनेट स्पीड प्राप्त कर सकते हैं


2. ईसकी मदद से आप किसी ऐसे PC को यूज कर सकते हैं जिसकी कीमत और फंक्शन आपके pc से कही ज़्यादा है।


3.IT teams इसका इस्तेमाल troubleshooting के लिए कर सकती हैं ।


4. इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने से अपने कंप्यूटर पर काम कर पाते हैं


हालांकि RDP का इस्तेमाल करने के कुछ नुकसान भी है । जैसे कि Cybercrime । आजकल हैकर्स इसका इस्तेमाल अपनी पहचान छुपा कर गलत कामो के लिए कर रहे हैं । इसलिए जरूरी है इसको इस्तेमाल करते वक्त आप अपने privacy का ध्यान रखे।


Windows में RDP का इस्तेमाल कैसे करे

1.अपने कंप्यूटर में Remote Desktop Connection खोल लें ( Start > All Program > Accessories > Remote Desktop Connection)


2.अब दूसरे कंप्यूटर का IP Address डालें


3.अब दूसरे कंप्यूटर का username और password डालें और connect पर क्लिक करें


4.Connect पर क्लिक करते ही आपका दूसरा कंप्यूटर आपके कंप्यूटर से जुड़ जायेजा


हमने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि RDP क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है । RDP के बारे में हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट कर के जरूर बताएं ।


Comments

Popular posts from this blog

5 Best Private Chatting Apps For Couples